ट्रेन में बिना टिकट सफर करने वाले और जनरल टिकट या एमएसटी (MST) लेकर स्लीपर में सफर करने वाले यात्री संभल जाएं. रेल मंत्रालय ने आज से देशभर में विशेष टिकट चेकिंग अभियान शुरू किया है. यह अभियान 25 फरवरी तक चलेगा. यही नहीं, इसके बाद 15 से 31 मार्च के बीच भी स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव चलाने की बात है.
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जोनल और डिवीजनल लेवल पर कामर्शियल ऑफिसर्स और सीनियर सुपरवाइजर्स की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभिन्न ट्रेनों के रिजर्व डिब्बों में भी विशेष टिकट चेकिंग दस्ता दबिश देंगे.
दलालों पर भी रहेगी नजर
अगले महीने होली का त्योहार है. इस दौरान टिकट की कालाबाजारी या दलाल संक्रिय न हो इस पर भी नजर रखी जाएगी. इमरजेंसी कोटा या एचओ कोटा में भी फर्जीवाड़ा बढ़ जाता है. इसलिए इस बार भी नकेल कसने की तैयारी है. साथ ही इस दौरान पेंट्री कार से मिलने वाली सर्विसेज पर भी नकेल कसा जाएगा.
चेकिंग अभियान में ऑन द स्पॉट जुर्माना
रेलवे के इस तरह के अभियानों में रेलवे मजिस्ट्रेट ऑन द स्पॉट-कोर्ट आयोजित करते हैं. चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ कर्मी मजिस्ट्रेट की सहायता के लिए अदालत के दल से जुड़े होते हैं, जो चलती ट्रेनों और स्टेशनों पर जांच करते हैं और मौके पर ही जुर्माना लगाते हैं. कभी-कभी उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट के कोर्ट में भी पेश किया जाता है और वहां जुर्माना लगाया जाता है.