Share Market Open Today : शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई है. बीएसई सेंसेक्स 293 अंक की बढ़त के साथ 72355 अंक के स्तर पर जबकि निफ्टी 91 अंक की बढ़त के साथ 22002 अंक के स्तर पर खुला है. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में बढ़त दर्ज की जा रही थी.
शुक्रवार को शेयर बाजार में बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो बीपीसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, विप्रो, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर बढ़त पर रहे, जबकि ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, अपोलो हॉस्पिटल, रिलायंस उद्योग. वहीं सन फार्मा के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.
निफ्टी के सभी सूचकांक हरे निशान में काम कर रहे थे. शुक्रवार के शुरुआती घंटों में गौतम अडानी ग्रुप की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.
शुक्रवार को प्री ओपन मार्केट में शेयर बाजार 326 अंक की बढ़त के साथ 72377 अंक के स्तर पर काम कर रहा था, जबकि निफ्टी 118 अंक की बढ़त के साथ 22029 अंक के स्तर पर काम कर रहा था. GIFT निफ्टी संकेत दे रहा है कि शेयर बाजार का कामकाज सकारात्मक रुख के साथ शुरू हो सकता है. जापान का शेयर बाजार निक्केई ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.