मेष – मेष राशि के लोग कार्य बहुत जरूरी न हो तो आज आराम को महत्व दें, यानी दिन भर रिलैक्स करें. बिजनेस में सोचा गया मुनाफा प्राप्त हो सकता है, इसलिए प्रयासों में कमी नहीं रखनी है. युवा वर्ग यदि नौकरी बदलने का विचार बना रहे है, तो उन्हें मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने का अवसर मिलने की संभावना है.
वृष – वृष राशि के लोग सहकर्मियों के साथ गपशप में ज्यादा समय बर्बाद न करें, इधर-उधर की बाते ध्यान भटका सकती हैं. यदि बड़े भाई के साथ कारोबार चलाते है, तो किसी बात को लेकर कुछ अनबन हो सकती है. युवा वर्ग को पिछली गलतियों से सीख लेते हुए इसे दोहराने की भूल नहीं करनी है.
मिथुन – मिथुन राशि के लोग सीनियर लोगों से अनावश्यक बातचीत करने से बचें, आपके और उनके बीच एक लाइन है उसे क्रॉस करने की भूल न करें. व्यापारी वर्ग धन का व्यय बहुत ही सोच-समझ कर करें. युवा वर्ग को लंबी दूरी की यात्राओं में अधिक सावधानी बरतनी है, किसी पर एकाएक विश्वास करने से बचना है.
कर्क – इस राशि के लोग कार्यस्थल में व्यर्थ की बहस बाजी में समय बर्बाद न करें, कार्य पर ध्यान दे कहीं ऐसा न हो बॉस नाराज होने के कारण स्थान परिवर्तन कर दें. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, उन्हें पार्टनर से सामंजस्य बनाकर चलना होगा. मित्रों के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य बनने की संभावना रहेगी.
सिंह – सिंह राशि के जो लोग कॉन्ट्रैक्चुअल बेस्ड नौकरी करते हैं, उन्हें परमानेंट होने जैसी खुशखबरी मिल सकती है. व्यापारिक कार्य से यात्रा के योग बनेंगे, आप जिस उम्मीद से यात्रा करेंगे उस काम के बनने में कुछ संदेह है. जिन युवाओं की राजनीति में रुचि है, उन्हें बतौर प्रतिनिधित्व भागीदारी का मौका मिलेगा.
कन्या – कन्या राशि के लोग जो भी निर्णय ले उस पर अडिग रहें, क्योंकि निर्णय में बार-बार फेर बदल करने से आपकी वैचारिक क्षमता पर सवाल उठाए जा सकते हैं. मैन्युफैक्चरिंग का काम करने वाले लोगों को न केवल प्रोडक्शन पर बल्कि पैकेजिंग पर भी ध्यान देना है.
तुला – तुला राशि के लोगों द्वारा आत्मविश्वास से लिए गए निर्णय सफलता की कहानी लिखने में पूर्ण मदद करेंगे. व्यापारी वर्ग को सामानों के रखरखाव पर ध्यान देना है, आपकी शॉप का डिस्प्ले अच्छा हो इस पर कार्य करना चाहिए. युवा वर्ग आर्थिक दंड के भागीदार हो सकते हैं, इसलिए सरकारी नियमों का उल्लंघन भूल से भी न करें.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोगों को काम न बनने की सूरत में हाइपर नहीं होना है, धैर्य के साथ पुनः काम की शुरुआत करें उम्मीद है कि दोबारा आपको आशाजनक परिणाम हासिल होंगे. व्यापारी वर्ग द्वारा आज के दिन किया गया सौदा, अपेक्षित मुनाफा दिलाने में मदद करेगा. दोस्तों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन पुराने साथियों के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखें.
धनु – इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर बैठक के दौरान आपके कामकाज को सराहना मिलेगी. आर्थिक दृष्टि से कारोबारियों के लिए दिन सामान्य है, कुल मिलाकर आप लाभ की स्थिति में रहेंगे. युवाओं के मन में यदि नया ज्ञान लेने की इच्छा है, तो इस शुभ काम में आपको देरी नहीं करनी है.
मकर – मकर राशि के लोग अपने काम स्वयं करें क्योंकि यदि आप अपने काम किसी और को सौंपते हैं, तो वह ईर्ष्या में उसे खराब कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग धन की अहमियत को स्वास्थ्य से नीचे ही रखें, यदि स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो काम से ज्यादा आराम को महत्व दें. युवा वर्ग को आत्महीनता के भाव से बचना है, क्योंकि मन की कुंठा न केवल मन को बल्कि शरीर को भी प्रभावित कर सकती है.
कुंभ – इस राशि के लोग वर्तमान नौकरी से परेशान नजर आ सकते हैं, मन में कई बार नौकरी बदलने के विचार आएंगे. कोई अन्य व्यापारी आपके लिए प्रेरणा बनेंगे, जिन्हें देखकर आप भी उन्हीं के तरह काम करने की कोशिश करेंगे. युवाओं के अंदर निसंदेह बहुत प्रतिभा है, बस उसे तलाशने की जरूरत है प्रतिभा को निखारने पर फोकस करें.
मीन – मीन राशि के लोगों की ऑफिस में बेवजह किसी से कहा सुनी होने की आशंका है, क्रोध पर नियंत्रण रखें. ग्रहों की चाल को देखते हुए व्यावसायिक संबंधों में प्रगाढ़ता आने की संभावना दिख रही है. युवा वर्ग को अनजान व्यक्ति पर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं करना है, भरोसा उतना ही रखें जिससे आपको विश्वासघात की चोट न लगने पाए.