लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बीमार पड़ने की वजह से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थीं. अब उनको हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. प्रियंका गांधी 24 फरवरी को यूपी के मुरादाबाद से राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी.
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें शरीर में पानी की कमी और पेट में संक्रमण की शिकायत के बाद यहां लाया गया था. हालांकि, इलाज के बाद आज उन्हें छुट्टी दे दी गई. वह एक बार फिर अपने भाई राहुल गांधी का साथ देने के लिए उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ेंगी.
प्रियंका गांधी ने 16 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अफसोस भी जताया था. प्रियंका गांधी ने लिखा था, मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के पहुंचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. स्वास्थ्य थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में शामिल होउंगी.
उन्होंने कहा था कि तब तक के लिए मैं, चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं.