राजनांदगांव। आज एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर शीतला माता मंदिर स्थित स्वामी विवेकानंद जी के मूर्ति में माल्यार्पण कर उन्हें याद किया एवं श्रद्धासुमन अपित किया।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं और युवाओं को देशभक्ति की भावना से अवगत कराया।
एनएसयूआई विधानसभा महासचिव साहिल सागर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी, मात्र 39 वर्षों के जीवन काल में सदैव राष्ट्रहित के लिए कार्य किया एवं वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत के रूप में आज भी पहचाने जाते हैं।
एनएसयूआई उत्तर ब्लाक उपाध्यक्ष हर्ष साहू एवं शशांक डांगरे ने बताया कि स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण परमहंस के महान अनुयायी थे उन्होंने विश्व में धर्म का प्रचार किया।
इस दौरान मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा, उत्तर ब्लाक उपाध्यक्ष हर्ष साहू, विधानसभा महासचिव साहिल वर्मा, विधानसभा महासचिव साहिल सागर, आशीष सागर, सूजल, युगल साहू, मोहित कोचरे, हिमांशु सागर, मोन्टी साहू, दीपक सोनकर, अमन साहू, कृष्णकांत, राहुल साहू, लोकेश्वर वर्मा, डेविड, चिराग यदु, कुणाल साहू, तुषार मंडावी, एवं एनएसयूआई के अन्य साथी उपस्थित थे।