रोइंग
रोइंग को अरुणाचल प्रदेश की जान कहा जाता है। साफ-सुथरी नदियां, बर्फ से ढके पहाड़, झील व झरने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां फरवरी महीने में एक फेस्टिवल भी होता है, जो काफी रोमांचक होता है। दूर-दूर से पर्यटक इसे देखने आते हैं। रोइंग अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी में स्थित है। एडवेंचर से लेकर नेचर लवर्स तक के लिए रोइंग बेहतरीन जगह है।
चांगलांग
अरुणाचल प्रदेश का चांगलांग अपनी नायाब खूबसूरती के लिए जाना जाता है। ये जगह अरुणाचल की खास संस्कृति और परंपराओं को समेटे हुए है। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से चांगलांग की दूरी 307 किमी. है। चांगलांग समुद्र तल से 200 मीटर से 4,500 मीटर की ऊंचाई तक स्थित है। ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी बेहतरीन है।
मेचुका वैली
मेचुका वैली अरुणाचल प्रदेश का बेहद शानदार हिल स्टेशन है। जो शि-योमी जिले में बसी है। मेचुका वैली समुद्रतल से लगभग 6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। नेचर लवर्स को तो ये जगह बहुत पसंद आएगी। अरुणाचल प्रदेश की रंग-बिरंगी संस्कृति को करीब से देखना चाहते हैं, तो इस जगह को एक्सप्लोर करें। इस जगह को “मिनी स्विट्जरलैंड” के नाम से भी जाना जाता है। मेचुका आकर दोर्जिलिंग गांव, हनुमान पॉइंट, गुरु नानक तपोस्थान और गुरुद्वारा, न्यू गोम्पा, मेचुका बस्ती, सैमटेन योंगचा मठ (पुराना गोम्पा) जरूर देखें।
जीरो वैली
अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबानसिरी जिले में समुद्रतल से लगभग 5500 फुट की ऊंचाई पर स्थित जीरो वैली बेहद खूबसूरत सी जगह है। दूर-दूर तक फैले हरे घास के मैदान, हरे-भरे बांस के जंगल, ऊपर साफ-नीला आसमान आपकी ट्रिप को बना देगा यादगार। जीरो वैली अपनी खास तरह की खेती और समृद्ध वन्यजीव के लिए मशहूर है। यहां खेती के लिए किसी जानवर या मशीन की मदद नहीं ली जाती, बल्कि सारा काम लोग अपने हाथों से करते हैं। जीरो वैली आएं तो टैली वैली वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, कार्दो हिल्स यहां स्थित शिव लिंगम को देखने का मौका हाथ से न जाने दें।