राजनांदगांव। प्रकरण सदर में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि10 फरवरी को सुबह 10:00 अपने घर पर ताला लगा कर ऑफिस गया था शाम को घर आकर देखा तो घर का ताला तोड़ कर कोई अज्ञात चोर घर में रखे सोने के जेवरात व नगदी रकम को चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,तत्काल ही सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर , पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में राजनांदगांव सायबर सेल और चिखली चौकी पुलिस की संयुक्त टीम गठित किया गया, टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर, “तरीका ए वारदात” का परिकल्पना कर पतासाजी की जा रही थी, इस दौरान शहर के सीसीटीवी फुटेज के अलावा महाराष्ट्र बॉर्डर क्षेत्र के फुटेज भी कलेक्ट कर चेक किए गए व सतत निगरानी रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबीर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य आधार पर संदेही के घर दबिश देकर संदेही आरोपी अनिल चुन्नीलाल बोरकर पिता चुन्नीलाल बोरकर उम्र 37 साल निवासी शिवाजी वार्ड साकोली, थाना साकेली जिला गोंदिया महाराष्ट्र हाल – कृष्णा वार्ड पैराडाईज स्कूल के पास सौदड दुग्गीपार (महाराष्ट्र) के किराया मकान पर दबिश देकर पकड़ा गया और पुछताछ किया गया जिसने पहले घटना के संबंध में टालमटोल जवाब दिया फिर कड़ाई व, हिकमत अमली से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुछताछ किये तब आरोपी अनिल चुन्नीलाल बोरकर ने बताया कि वह अपने दोस्त अक्षय गुप्ता के साथ मोटर सायकल से चोरी करने की तैयारी कर घटना दिनांक को साकोली महाराष्ट्र से राजनांदगांव आए और चोरी करने की लिए कॉलोनियों में घूम रहे थे , इसी समय मुदलियार कॉलोनी के सुनसान रोड पर प्रार्थी के सुने मकान का चयन कर, दरवाजा का ताला तोड़कर ,सोना जेवरात और नगदी चोरी करना स्वीकार किया और चोरी की मशरूका सोने के जेवरात 02 नग सोने की अंगूठी, 01 नग सोने का लॉेकेट, 01 नग सोने का चैन, 01 जोडी सोने का टप्स कुल वजनी 20.5 ग्राम कीमती 123000/- को अपने घर से पेश किया जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 454,380 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। मामले के सह आरोपी विजय गुप्ता की पतातलाश पर टीम रवाना किया गया है।
सूने मकान से लाखों के जेवर समेत नगदी पार करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार…
उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र वर्मा चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, प्र0आर0 सुनील वर्मा, आर0 सिंधु सिन्हा, सायबर सेल से प्र0 आर0 अवध किशोर साहू,हरीश ठाकुर, हेमंत साहू, का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।