नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में पंजाब, राजस्थान, असम, त्रिपुरा, पुदुच्चेरी और त्रिपुरा सहित विभिन्न राज्यों के सीएम भाग ले रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और कैबिनेट सचिव भी बैठक में शिरकत कर रहे हैं. गौरतलब है कि देश में कोरोना के रोजाना के केसों के संख्या बढ़ते हुए दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है. भारत में COVID-19 के मामलों में पिछले 24 घंटों में 27% का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले एक दिन में देश में जबरदस्त उछाल के साथ 2,47,417 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. बता दें कि बुधवार को देश में कुल 1,94,720 केस दर्ज हुए थे और एक दिन में ही यह आंकड़ा लगभग ढाई लाख के करीब पहुंच गया है. मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले सिर्फ 16 दिन में कोविड के डेली केस लगभग 39 गुणा बढ़ गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे.