इंदौर: साइलेंट हार्ट अटैक के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इंदौर में पिछले 15 दिन में साइलेंट अटैक से दस मौतें हो चुकी है। पूजा करते हुए कैदी को साइलेंट अटैक आ गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। शख्स को सीबीआई कोर्ट ने 2 साल पहले 7 मामलों में 5-5 साल की सजा सुनाई थी।
इंदौर के जिला जेल में फिर एक साइलेंट अटैक से मौत का मामला सामने आया है। इंदौर में पिछले 15 दिनों मे साइलेंट अटैक से दसवीं मौत हुई है। इंदौर में साइलेंट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इंदौर के जिला जेल में पूजा कर रहे कैदी को साइलेंट अटैक आया। इसके बाद उसे उपचार के लिए एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीबीआई कोर्ट ने सुनाई थी सजा
2 महीने पहले उज्जैन के शास्त्री नगर में रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी नरेश कुमार पिता शैलू को सीबीआई कोर्ट ने सात मामलों में पांच पांच साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद से नरेश कुमार जिला जेल में ही सजा काट रहा था। सुबह पूजा करते वक्त अचानक लड़खड़ा कर गिर गया। जिसके बाद उपचार के लिए उसे एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।