IPL 2024 : IPL के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. लेकिन उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है. BCCI ने पंत को लेकर बड़ी अपडेट दी है और ये साफ कर दिया है कि वो IPL के 17वें सीजन में खेलेंगे.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पंत को सिर्फ फिट नहीं बताया बल्कि ये भी कहा कि वो बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों की भूमिका निभा सकते हैं. मतलब ये कि पंत दोनों ही रोल में IPL 2024 खेलते दिख सकते हैं. BCCI ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए ऋषभ पंत पर अपडेट देते हुए कहा कि 30 दिसंबर 2022 को हुए सड़क हादसे के बाद उन्हें 14 महीने के रिहैब और रिकवरी प्रोसेस से गुजरना पड़ा. लेकिन अब वो पूरी तरह ठीक है. पंत अब IPL 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
BCCI का ‘एक्स’ पोस्ट –
पंत के अलावा इन दो खिलाड़ियों पर भी अपडेट
BCCI ने ऋषभ पंत के अलावा दो तेज गेंदबाजों को लेकर भी अपडेट दिया. भारतीय बोर्ड ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर अपडेट दिया कि वो फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और IPL 2024 से बाहर हैं. BCCI ने मोहम्मद शमी को लेकर भी ऐसी ही जानकारी साझा की. बोर्ड के फाइनल अपडेट के मुताबिक शमी भी IPL 2024 का हिस्सा नहीं होंगे.