जीपी सिंह के मुद्दे पर सीएम बघेल ने कहा- मामला बहुत संगीन है…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ देर पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हुए. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा – वहां से यूपी के दौरे पर जाएंगे, कल प्रियंका गांधी और वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में चुनाव प्रचार की शुरुआत होगी. यूपी में भाजपा की स्थिति को लेकर सीएम ने कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ माहौल बना है, भाजपा चाहे केंद्र में हो या राज्य में आम जनता की समस्याओं से उनको कोई लेना देना नहीं है और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में भारतीय जनता पार्टी का साथ काफी नेता छोड़ रहे हैं इसका संकेत है कि भाजपा के जाने के दिन आ गए. Also Read – बीजापुर: मरम्मत एवं जीर्णाेद्वार हेतु प्रशासकीय स्वीकृत धान खरीदी पर भाजपा के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जितना धान हम खरीद चुके हैं, 70 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है, उठाव चल रहा है, खराब मौसम की वजह से रुकावटें आई, इस बात का किसानों को विश्वास दिलाता हूं कि यदि आवश्यकता पड़ी तो धान खरीदी के समय में वृद्धि की जाएगी. यदि समय में धान खरीदी हो जाती है तब समय बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है, लेकिन टोकन के आधार पर खरीदी नहीं हुई तो समय में वृद्धि की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जा रही हैं. खाद्य मंत्री और कलेक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं, जैसी स्थिति होगी उस हिसाब से निर्णय लिया जाएगा. जीपी सिंह के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा, जांच हो रही है वह अपने बचाव के लिए कुछ भी बयान दे रहे, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी, तब उनकी यहां पर गिरफ्तारी हुई है मामला अपने आप में बहुत संगीन है.

error: Content is protected !!