रायपुर. आचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस अलग-अलग मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरने में लगी हुई है. कांग्रेस के रायपुर लोकसभा से प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को विधायक सम्मान निधि में पैसों के आवंटन और भाजपा सरकार के बाद निधि के कार्यों में लगी रोक का ज्ञापन सौंपा है.
विकास उपाध्याय के साथ पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और पंकज शर्मा सहित सभापति प्रमोद दुबे और जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे भी मौजूद रहे. वहीं बड़ी संख्या में कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. विकास उपाध्याय ने विधायक सम्मान निधि पर चर्चा को लेकर कहा कि 3 महीने से भाजपा की सरकार है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में कई विकास कार्यों का रोड मैप तैयार कर लिया गया था. भाजपा की सरकार आते ही डेढ़ हजार करोड रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों को रोक दिया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि इन विकास कार्यों को स्वीकृति भी दे दी गई थी. इन विकास कार्यों को पूरा करने के लेकर आज हम सभी प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.