रायपुर। बागी नेताओं की कांग्रेस में वापसी पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि बृहस्पति सिंह के अलावा और भी अन्य नेताओं ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा मांगी है. भारतीय परंपरा में क्षमादान सबसे बड़ा दान होता है. इस हिसाब से हमारे सब साथी साथ रहेंगे.
डॉ. चरण दास महंत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पूर्व विधायक विनय जायसवाल भी कल शाम को ही जुड़े हैं. यह हमारे लिए खुशी की बात है. छुटपुट विवाद कहीं हुआ होगा, अभी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एक साथ हैं. हम मजबूती के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कई नेताओं ने अपनी गलती स्वीकार की है, और वह सभी क्षमा मांगे हैं. कहां जाता है क्षमादान बड़ा दान होता है. हम सब अभी साथ हैं.
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने वहीं मुंबई दौरे के लेकर कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन है, शामिल होने जा रहे हैं. यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने महिलाओं, किसानों और युवाओं की आवाज को समझा है. आज राहुल गांधी का विशेष वक्तव्य होगा. भारत जोड़ने और न्याय दिलाने का काम आगे चलता रहेगा.