नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को स्पेशल बेंच के पास जाने को कहा है. अरविंद केजरीवाल ने ED की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. दिल्ली के सीएम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश हुए थे. केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) की पीठ ने उन्हें जस्टिस संजीव खन्ना की स्पेशल बेंच के पास जाने का निर्देश दिया. सीजेआई ने कहा कि जस्टिस संजीव खन्ना की स्पेशल बेंच आपके मामले की आज ही सुनवाई करेगी. इससे पहले अभिषेक मनु सिंघवी ने सीजेआई के समक्ष याचिका का जिक्र करते हुए मामले की जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया था. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि आप जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष अपनी बात रखिए.
सीजेआई के निर्देश के बाद केजरीवाल के वकील जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ में जाकर अर्जी दाखिल करेंगे. ईडी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अब जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी. जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ में जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला त्रिवेदी भी शामिल हैं. अब केजरीवाल को तीन जजों की बेंच के समक्ष याचिका को मेंशन करना होगा. बता दें कि ईडी की टीम ने गुरुवार शाम को सीएम केजरीवाल से पूछताछ की थी. लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान सीएम केजरीवाल के आवास और दिल्ली में अन्य जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई.