माँ महाकाली मंदिर में चैत्र नवरात्रि को लेकर हुई बैठक

– अघोर महाकाली महायज्ञ का होगा आयोजन
– वाराणशी, रांची शमशान व अयोध्या से भी पधारेंगे अघोरी साधु और सन्तजन

राजनांदगाँव। शहर के वार्ड नंबर 1 बाबुटोला नवागांव में स्थित शक्तिधाम माँ महाकाली मंदिर में चैत्र नवरात्र को लेकर बैठक रखी गयी। बैठक में उपस्थित मंदिर समिति के सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न आयोजनों पर सहमति बनी। इस नवरात्रि ज्योतिकलश प्रवज्ज्वलन के साथ ही अघोर महाकाली महायज्ञ एवं प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

ज्ञात हो कि आगामी 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का महापर्व शुरू होने जा रहा है। जिले सहित शहर में स्थित मंदिरों देवालयों में नवरात्रि का पर्व भक्तिमय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। सभी मंदिरों देवालयों में नवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वहीं शहर के वार्ड नम्बर 1 स्थित बाबुटोला नवागांव में स्थित शक्तिधाम माँ महाकाली मंदिर में चैत्र नवरात्रि को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। मंदिर के संस्थापक-आचार्य व अघोर महाकाली महायज्ञ के संकल्पकर्ता हरीश यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष क्वांर व चैत्र नवरात्रि में ज्योतिकलश प्रज्वलन के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है। जहां बीते क्वांर नवरात्रि में विश्व कल्याण हेतु सात दिवसीय अघोर रुद्र महायज्ञ कराया गया जो पूरे भारत वर्ष में शक्तिधाम माँ महाकाली मंदिर सहित कुछ ही स्थानों पर ही ऐसा आयोजन किया गया है।

इस चैत्र नवरात्र में जनकल्याण हेतु 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक सात दिवसीय अघोर महाकाली महायज्ञ का आयोजन किया जाना है जो कि जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में यह पहला आयोजन है। सभी आयोजन मंदिर समिति की सेवा संस्थान शक्तिधाम धर्मार्थ सेवा समिति की देखरेख व मार्गदर्शन में किया जाना है।समिति के अध्यक्ष अखिलेश बंजारा ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है। अघोर महाकाली महायज्ञ में रामपुर शमशान वाराणशी से अघोरी साधु गुरुदेव मशानी फक्कड़ राम सहित अयोध्या स्थित शमशान व राँची रजरप्पा से भी महान संत तपस्वी यज्ञ में सम्मिलित होने अपनी सहमति दी है। नवरात्रि में 13 अप्रैल पंचमी को माँ का विशेष श्रृंगार भजन संध्या, 15 अप्रैल सप्तमी को माँ कालरात्रि का अघोर पद्धति से महाआरती होगा। 16 अप्रैल अष्टमी को दोपहर 3 बजे पूर्णाहुति व महाआरती पश्चात 5 बजे से महाप्रसादी का आयोजन होगा। नवमीं 17अप्रैल को शाम 4 बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। उपरोक्त आयोजित सभी कार्यक्रम मंदिर समिति की सेवा संस्थान शक्तिधाम धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा किया जाना है। बैठक में मांझी शम्भू वर्मा, संरक्षक दुर्गा प्रसाद यादव, सचिव पिंटू देवांगन, भगवती निषाद, कौशल दास मानिकपुरी, भोजराज वर्मा, किशन वर्मा, किशन चौरसिया, पीताम्बर देवांगन, प्रांशु भरतद्वाज, चन्द्रेश साहू, किशन सोनकर, संतोष साहू, भैरव सिंह यादव, श्यामू साहू, विकास राजपूत, अक्षय, टेकराम भार्गव, निखिल, लव, कुशल, राकेश सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!