भोजपुर/रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में पंतजलि के नकली प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पर छापेमार कार्रवाई की गई है। बताया गया कि कंपनी पंतजलि का नकली सामान बनाता थी। 30 लाख का माल जब्त किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, पंतजलि की लीगल टीम Raisen जिले के औद्योगिक नगरी मंडीदीप पहुंची। जहां उन्होंने R S इंडस्ट्रीज में छापा मारा। इस दौरान अलग-अलग कंपनियों के आयल की पैकेजिंग बरामद हुई। पतंजलि के लीगल एडवाइजर एडवोकेट विजय सोनी ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी। यहां रूची, स्टार नाम से नकली माल बनाया जा रहा था। जिसके बाद दिल्ली कोर्ट में वाद दायर किया गया था।
वहीं कोर्ट ने डुप्लीकेट मटेरियल पर सर्च करने का आदेश दिया, जिसके बाद पतंजलि की लीगल टीम ने यह कार्रवाई की है। साथ ही एडवोकेट विजय ने बताया कि भोपाल में भी RS इंडस्ट्रीज के मेन ब्रांच पर कार्रवाई की जा रही है। हमारी दो टीमें है, एक टीम भोपाल में कार्रवाई कर रही है। टीम ने 25 से 30 लाख का माल जब्त किया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
आपको बता दें कि मंडीदीप में लगातार सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके पहले भी ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट सामान बनाने का मामला सामने आ चुका है। इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी ब्रांडेड कंपनी का सामान इस्तेमाल करने से पहले उसकी पूरी छानबीन करें।