इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर बाबर आजम पर भरोसा जताते हुए उन्हें सफेद गेंद का कप्तान नियुक्त किया है. चयन समिति की सिफारिश के बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का सफेद गेंद (वनडे और टी20ई) कप्तान नियुक्त करने का फैसला लिया.
पाकिस्तान में सरकार के बदलने के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन से लेकर अधिकारी भी बदल जाते है. शहबाज शरीफ के सत्ता संभालने के बाद एक बार फिर पीसीबी में बदलाव हुआ है, और मोहसिन नकवी के अध्यक्ष बनते ही बाबर आजम के एक बार फिर से कप्तान बनने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी. और आज सुबह इस बात की पुष्टि भी हो गई.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चयन समिति की सिफारिश पर बाबर आजम को सफेद गेंद याने वन डे और टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है. अभी लाल गेंद याने टेस्ट टीम का कप्तान नहीं नियुक्त किया गया है, लेकिन यहां भी बहुत संभावना इस बात की है कि बाबर आजम को कप्तान नियुक्त किया जाएगा.
दरअसल, एक दिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन को देखते हुए बाबर आजम को हटाकर टेस्ट टीम की कमान शान मसूद को सौंपने के साथ टी20 की कमान शाहीन अफरीदी और वनडे टीम की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान को सौंप दी थी. लेकिन शाहीन कप्तान के रूप में अपने पहले ही दौरे में प्रभावित नहीं कर सके थे. इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भी शाहीन की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था.
सिर पर आसन्न टी20 विश्वकप को देखते हुए वहाब रियाज, असद शफीक, अब्दुल रजाक और मोहम्मद यूसुफ की मौजूदा चयन समिति ने बाबर को दोबारा कप्तानी देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 की घरेलू सीरीज खेलेगी. इसके बाद टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड का दौरा कर चार टी20 मैच खेलेगी.