झारखंड। झारखंड (Jharkhand )के हजारीबाग कोर्ट में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव के गैंग के खिलाफ एटीएस की टीम ने कारवाई शुरू कर दी है. हजारीबाग सिविल कोर्ट में मारे गए गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव (Gangster Sushil Srivastava) के बेटे अमन श्रीवास्तव (Aman Srivastava) के करीब दर्जनभर ठिकानों पर झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (Anti Terrorism Squad) की 2 दिनों से छापेमारी (Raid) चल रही है. रांची, लातेहार और चतरा के करीब दर्जनभर ठिकानों पर एटीएस (ATS) की छापेमारी जारी है. इस कड़ी में रांची से लेकर बेंगलुरू तक श्रीवास्तव गिरोह के करीबियों के खिलाफ पुलिस छापेमारी की.
सुशील श्रीवास्तव के मारे जाने के बाद उसका बेटा अमन श्रीवास्तव गिरोह की कमान संभाल रहा है. अमन श्रीवास्तव से जुड़े प्रिंस राज और सिद्धार्थ साहू के ठिकानों पर भी एटीएस ने दबिश दी है. प्रिंस राज के घर से पुलिस को कारतूस मिले हैं, जबकि सिद्धार्थ के घर से 30 लाख रुपये बरामद हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम ने बेंगलुरू में रहने वाली अमन श्रीवास्तव की बहन के यहां भी छापेमारी की है. अमन श्रीवास्तव का चचेरा भाई प्रिंस राज रांची के डोरंडा इलाके में रहता है उसके घर पर भी एटीएस की टीम ने छापेमारी की थी जहां से कुछ कारतूस मिले हैं. वहीं अमन श्रीवास्तव के ही एक और रिश्तेदार सिद्धार्थ साहू के मोरहाबादी स्थित फ्लैट में भी एटीएस ने रेड की. एटीएस की रेड के दौरान खलारी में टीम संग झड़प की भी खबर है. दरअसल, रांची के खलारी इलाके में रहने वाले और अमन श्रीवास्तव गिरोह से जुड़े असलम की तलाश में एटीएस रविवार देर रात राय खलारी पहुंची थी. आरोप है कि छापेमारी के दौरान असलम की पत्नी ने उसे भागने में मदद की और एटीएस के बारे में अफवाह फैला दी. इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी मौके पर पहुंचे और मामले को संभाला है.
एटीएस की टीम ने रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज साव के यहां भी छापेमारी की थी. इससे पहले राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में रांची धुर्वा की एटीएस पहुंची और पूछताछ की. पुलिस ने डोरंडा में भी कार्रवाई की है. खलारी में छापेमारी के दौरान झारखंड एटीएस की टीम पर हमला मामले में सोमवार की शाम तक हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. एटीएस मुख्यालय ने अपनी टीम को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. एटीएस की टीम खलारी थाना क्षेत्र स्थित राय मुस्लिम मोहल्ले में अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधी मोहम्मद महमूद उर्फ नेपाली को पकड़ने गई थी. इसी बीच गोलबंद होकर वहां के लोगों ने एटीएस पर हमला कर दिया था.