सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार,नक्सल साहित्य समेत अन्य सामान बरामद

मोहला-मानपुर. पुलिस ने एक बार फिर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजु टेकाम को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस बार उनके कब्जे से भारी मात्रा में बारूद डेटोनेटर, बैटरी, वायर, नक्सल साहित्य समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक पूर्व में मिल रही सूचनाओं के तशदीक के लिए पुलिस ने कलवर गांव स्थित सुरजू टेकाम के घर में रेड मारा. इस दौरान सुरजू के घर से ये तमाम समान जब्त हुआ है. बहरहाल मदनवाडा थाने में धारा 38(1) (2), 39(1) (2) व विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सुरजू टेकाम को एनआईए कोर्ट बिलासपुर में पेश किया गया. दूसरी ओर गिरफ्तारी के बाद अल सुबह सुरजू टेकाम के परिजनों समेत क्षेत्रवासी ग्रामीण बड़ी संख्या में मानपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित स्थानीय थाने में पहुंचे और टेकाम की गिरफ्तारी को लेकर विरोध भी जताया.

आपको बता दें कि आदिवासी नेता सुरजु टेकाम ने करीब दो साल पहले मानपुर में सभा के दौरान क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक इंद्रशाह मंडावी की मौजूदगी में चुनाव में वोट मांगने आने वाले भाजपाइयों को काट डालो जैसा विवादित भाषण दिया था. यह भी बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान मानपुर ब्लॉक के सरखेडा गांव में भाजपा नेता बिरझू तारम की माओवादियों ने हत्त्या कर दी थी. विवादित भाषण के लिए सुरजू टेकाम को विधानसभा चुनाव के दौरान भी जेल भेजा गया था. फिलहाल बिरझू तारम की हत्त्या की जांच एनआईए कर रही है. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले फिर से सुरजू टेकाम की गिरफ्तारी हुई है और उसे एनआईए कोर्ट में पेश किया गया है. ऐसे मे बिरझू तारम हत्त्याकांड पर भी सुरजू से पूछताछ लाजमी है.

error: Content is protected !!