Share Market Latest Update : शेयर बाजार में आज यानी 5 अप्रैल को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 74,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है. यह 22,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में बढ़त देखी गई.
इससे पहले कल यानी 4 अप्रैल को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74,501 और निफ्टी ने 22,619 का स्तर छुआ. कल एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3.15% की तेजी आई थी.
भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के आईपीओ में निवेश का आखिरी मौका
भारती एयरटेल की सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए सार्वजनिक सदस्यता का आज यानी 5 अप्रैल आखिरी दिन है. यह आईपीओ 3 अप्रैल से खुला था. कंपनी के शेयर 12 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध होंगे.
कल बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया
इससे पहले कल यानी 4 अप्रैल को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74,501 का ऑल टाइम हाई और निफ्टी ने 22,619 का ऑल टाइम हाई बनाया. हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स 350 अंकों की बढ़त के साथ 74,227 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 80 अंकों की तेजी रही और यह 22,514 के स्तर पर बंद हुआ.