कवर्धा। भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पहले और दूसरे चरण की सीटों पर पार्टी की जीत के लिए रणनीति बुनेंगे। 6 अप्रैल को इसके लिए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में जनता से वोट मांगने भाजपा के स्टार प्रचारक गृहमंत्री अमित शाह कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
अमित शाह के कवर्धा दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ ही कार्यक्रम स्थल सरदार पटेल मैदान में तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, विधायक भावना बोहरा कार्यक्रम स्थल सरदार पटेल मैदान में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।
इस दौरान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए नबीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 36 वादा किये थे, गंगाजल का कसम भी खाए थे…लेकिन सत्ता मिलने के बाद मुख्यमंत्री आवास से बाहर नही निकले थे। कांग्रेस का घोषणा पत्र महज कागज का टुकड़ा है जनता इन पर भरोसा नही करती। हमारे लिए कौन कहाँ से लड़ रहा है ये मायने नही रखता, छत्तीसगढ़ के पूरे 11 लोकसभा एक मायने रखता है और सभी 11 सीटों पर कमल खिलाना है।