सेना की बस और कार में भिड़ंत; एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 20 से अधिक जवान घायल

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि बस और कार में भिड़ंत हो गई। बस में 35 बटालियन एसएफ के जवान सवार थे। जिसमें 23 जवान घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर है।

सिवनी के केवलारी में शुक्रवार रात भीषण सड़क का हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार रात 1 बजे 35 बटालियन एसएफ से भरी गाड़ी विजया डांडी जिला मंडला से पांढुर्णा जिला छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी, वहीं दूसरी ओर से कार नागपुर से मंडला की ओर जा रही थी।

इस दौरान जानलेवा गड्ढों से अनियंत्रित होकर कार और बस आपस में टकरा गए। जिससे निजी वाहन के चालक समेत गाड़ी में सवार एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। वही एसएफ बटालियन के 23 जवान घायल हो गए। जिन्हें केवलारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। सभी घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!