पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने ली गुंडे, बदमाशों की परेड

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा राजनांदगांव अनुविभाग के सभी थाना/चौकी क्षेत्र के जितने निगरानी, माफी, गुण्डे, बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर हैं उनको उनके फाईल सहित थाना प्रभारियों को थाना बसंतपुर में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में सभी को थाना बसंतपुर में उपस्थित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बसंतपुर पहुंच कर निगरानी बदमाश, माफी बदमाश, गुण्डा बदमाश एवं हिस्ट्रीसीटरों की परेड ली गई और उन्हें परेड के दौरान उनके गुजर, बसर के सबंध में पूछताछ कर वर्तमान में उनके चाल चलन का विस्तृत जानकारी लिया गया। सभी के फाईल खंगाले साथ ही थाना प्रभारियों को उन पर सतत निगाह रखने को कहा गया।

बदमाशों का चाल चलन को देखते यदि उनकी गतिविधियों में सुधार है तो उन्हें हिस्ट्रीशीटर से निगरानी बदमाश, निगरानी बदमाश से माफी बदमाश की श्रेणी में लाने हेतु कार्यवाही करने तथा अनुविभाग में नये बदमाशों व आपराधिक तत्वों का निगरानी खोलने व हिस्ट्रीशीट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारियों की उपस्थिति में सभी बदमाशों का गुण्डा परेड लेकर उन्हें स्पष्ट हिदायत दी कि सभी बदमाश अपने आचरण में सुधार लावें और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवनयापन करना सुनिश्चित करें। (1) वे खुद अपराध ना करें, (2) वे दूसरों को अपराध करने से रोकें, (3) अगर कोई अपराध करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें एवं समझाईश के क्रम में ही पुराने निगरानी/गुण्डा बदमाशों द्वारा अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया गया कि उनके द्वारा शौकिया बदमाशी करने का परिणाम उन्हें आज तक भुगतना पड़ रहा है, निगरानी/गुण्डा बदमाश व हिस्ट्रीशीटर होने पर उन्हें कोई काम नहीं देता रोजी-रोजगार मिलने में कठिनाई होती है तब पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा बुजुर्ग एवं सामाजिक सामान्य जीवन जीने की चाह रखने वाले 02 बदमाशों को नौकरी दिलवाने का भी आश्वासन दिय और उन्हें समय रहते अपने आचरण में सुधार कर अच्छी तरह जीवन-यापन करने की समझाईश देकर सभी बदमाशों को अपने अपने घर के लिए रवाना किया गया। इस कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय थाना प्राभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, ओ.पी. चिखली, सुरगी, तुमड़ीबोड़ व स्टाफ उपस्थित थे।

error: Content is protected !!