अमृत महोत्सव के तहत 8 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

राजनांदगांव। सूर्या फाउंडेशन-आदर्श गांव योजना छत्तीसगढ़ में आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता का समापन छत्तीसगढ़ के महापर्व छेरछेरा के दिन पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम पेंड्री सुकुल दैहान राजनांदगांव में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रशांत सोनी विभाग, प्रचार प्रमुख संघ कार्यकर्ता व राहुल वैष्णव, जिला कांग्रेस युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि शत्रुहन कश्यप, जोन डिप्टी इंचार्ज सूर्या फाउंडेशन, सनत टंडन छत्तीसगढ़ क्षेत्र प्रमुख सूर्या फाउंडेशन, अध्यक्षता ग्राम पटेल नेतराम साहू व मोरध्वज युवा शक्ति सेवा संगठन के अध्यक्ष दुर्गेश साहू, राजेंद्र हिंदुस्तानी सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना प्रमुख छत्तीसगढ़ के आतिथ्य में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का तिलक व पटके से स्वागत अपने युवा साथी द्वारा किया गया, कार्यक्रम को रोचक मनोरंजन एवं उत्साह के लिए गांव के छोटे-छोटे बच्चे जो संस्कार केंद्र में पढ़ते हैं वह हमारे गांव के उत्साही बहनों द्वारा मनमोहक मधुर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिस को देख सभी अतिथि प्रसन्न हुए व भूरी भूरी प्रसंशा की।

प्रतियोगिता 10 जनवरी से प्रारंभ हुई खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिए सभी विजयी खिलाड़ियों को कबड्डी, क्रिकेट, 1 किलोमिटर दौड़, 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, नींबू चम्मच दौड़, रिले दौड़ एवं अनेक प्रकार के प्रतियोगिताएं किया गया। सभी विजेताओं को मेडल प्रशस्ति पत्र व शिल्ड से सम्मानित सभी अतिथियों द्वारा किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिससे खेल में रुचि बना रहे और उनका मनोबल बढ़ता रहे। कार्यक्रम की उद्बोधन में अपने मुख्य अतिथि सोनी ने सभी के सामने ग्राम विकास की बात रखीं। गांव का विकास बाहर वाले नहीं गांव वाले को ही करना होगा इसलिए गांव के लोगों को सामने आकर अपने रास्ते खुद बनाना होगा ऐसी बात मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम वालों को प्रेरणा स्रोत बातें बताया गया व खेल के महत्व के बारे में भी बातें रखा की पढ़ाई के साथ-साथ अपने शारीरिक विकास के लिए बच्चों को खेल की आवश्यकता है जिससे उसकी मांसपेशियां मजबूत होगा और शारीरिक विकास होगा।

शत्रुहन ने भी अपने उद्बोधन में बताएं कि सूर्या फाउंडेशन कि जो 5 आयाम शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य, समरसता एवं स्वालंबन को लेकर आदर्श गांव योजना ग्राम विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं जिसमें एक-एक पग बढ़ाते हुए सफलता की ओर अग्रसर हो रहे हैं इस प्रतियोगिता में महिलाओं का भी बहुत सहभागिता रहा। गांव की माताएं भी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सामने आईं और अपनी भागीदारी निभाएं और रस्साकशी व कुर्सी दौड़ में अपनी भागीदारी निभाएं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के युवा सेवा शक्ति संगठन के सभी युवा साथी वह हमारे सूर्या फाउंडेशन के शिक्षक बंधु वीरेंद्र साहू, विजय सॉरी, सूरज साहू एवं हमारे ग्राम के प्रशिक्षित सेवाभावी का विशेष सहयोग रहा ग्राम में कबीर कुटी आश्रम के प्रबंधक योग दास तभी विशेष सहयोग मिला और समस्त ग्राम वासियों का भी सहयोग रहा इस प्रकार 10 जनवरी से 17 जनवरी तक चल रहे अमृत महोत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हमारे आदर्श गांव पेन्डरी सुकुल दैहान राजनांदगांव का समापन कबीर आश्रम प्रांगण में हुआ। जिसकी सफल आयोजन के लिए राजेश, राजेंद्र हिंदुस्तानी आदर्श गांव योजना प्रमुख छत्तीसगढ़ को जाता है और उनके मार्गदर्शन में पूरे युवा साथी कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

 

error: Content is protected !!