महिला पर्यवेक्षक की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग

राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच ने आगामी 23 जनवरी को होने वाली व्यावसायिक शिक्षा मंडल द्वारा महिला पर्यवेक्षक की भर्ती परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग की है। कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में भी जारी हो चुके हैं। बड़ा सवाल यह है कि ऐसे असमान्य और मुश्किल समय में महिला पर्यवेक्षक परीक्षा आयोजित किया जाना कहीं से भी समझदारी भरा कदम नहीं कहा जा सकता। महिला पर्यवेक्षक की भर्ती परीक्षा को आयोजित न करने के हमारे एक बड़ा कारण यह है कि सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी कोरोना से संक्रमित हैं। कई अभ्यर्थियों के परिवार वाले कोरोना से संक्रमित हैं ऐसे में तो सैकड़ों अभ्यर्थी कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने के कारण मजबूरी वश परीक्षा से वंचित ही हो जाएंगे। इनमें से कई योग्य अभ्यर्थी भी होंगे जो महिला पर्यवेक्षक पद के लिए बिल्कुल सही और योग्य उम्मीदवार महो। लेकिन परीक्षा से वंचित हो जाने पर इनकी योग्यता के साथ बड़ा अन्याय हो जाएगा।

 

error: Content is protected !!