बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने में जुटी SDRF की टीम, पहुंचा गया ऑक्सीजन, 18 घंटे से रेस्क्यू जारी

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मनिका गांव में 6 साल का मासूम जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे मयंक बोरबेल में गिर गया था। मयंक को बोरवेल से बाहर निकालने कल शाम 5 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अब तक बच्चे का ना कोई भी लोकेशन मिला है, ना गहराई का अंदाजा, बस एक उम्मीद है कि मयंक को सही सलामत निकाला जाय। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ पुलिस बल और पूरा जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है।

बोरवेल में गिरे बच्चे के रेस्क्यू को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा-रीवा जिले के मनिका गांव में मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने का समाचार दुःखद है। एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। मैं भी लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल जी को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

अपने मासूम बच्चे को जिंदगी और मौत के बीच झूलता देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाला है। परिजनों का कहना है कि हमारा 5 साल का मयंक खेत में गेहूं की बालियां बीनने के लिए गया हुआ था, लेकिन खेत के किनारे खुले सूखे बोरवेल में वह गिर गया। मयंक के पिता मजदूरी का काम करते हैं और बेहद गरीब परिवार से हैं। मयंक के पिता ने बताया कि गांव वालों ने उसे निकालने की कोशिश की। जब नहीं निकला तो सरपंच के माध्यम से पुलिस को खबर दी। अपने लाल को संकट में देख मयंक की मां की स्थिति भी खराब हो गई है।

error: Content is protected !!