मनेंद्रगढ़। लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। पहले चरण के मतदान को लेकर अब महज कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में अब नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच अब कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने एक बार फिर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है। केजरीवाल के बाद भूपेश बघेल का नंबर आने पर सरोज पांडे ने कहा कि समय का इंतजार करिए। कुछ चीजों का समय के साथ उत्तर मिलता है। जिसने गलत किया है, उन सबका नंबर है। दो कलेक्टर जेल में है, जमानत नहीं हुई। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
कोरबा से सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कोरबा के मामले पर ज्योत्सना महंत चुप रहती है। सरोज ने चरणदास महंत पर तंज कसते हुए कहा कि संबंधों को निभाना और लोगो के यहां खाना खाना विकास नहीं। उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के बयान पर भी पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि वो प्रवक्ता के लायक है राहुल गांधी के साथ रहकर उसी टाइप की हो गई है। बता दें कि राधिका ने कहा था भाजपा को च्यवनप्राश खाना चाहिए।