बोरवेल में गिरा 6 वर्ष का बालक हार गया जिंदगी की जंग, 42 फीट की गहराई में था फंसा

रीवा। जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 बरस के बालक मयंक को नहीं बचाया जा सका। मशक्‍कत के बाद बालक तक रेस्क्यू टीम पहुंची और उसके शव को बाहर निकाला गया । त्यौंथर एसडीएम संजय कुमार जैन ने मयंक की मौत की पुष्टि की। उसका शव त्यौंथर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बच्‍चे के लिए ऑपरेशन करीब 42 घंटे चला। बच्‍चा करीब 42 फीट की गहराई में मिला।

दरअसल, रीवा जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर जनेह थाना इलाके के मनिका गांव में रहने वाले विजय कुमार आदिवासी का 6 साल का बेटा मयंक आदिवासी शुक्रवार शाम 4 बजे अपने घर के पास खेत में दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान मयंक अचानक 70 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा था। परिजन ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही त्योंथर एसडीम संजय जैन तत्काल रेस्क्यू दल एवं पुलिस बल के साथ घटना स्तर पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। करीब 36 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिर कार मासूम मयंक को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तबतक उसकी जान जा चुकी थी।

error: Content is protected !!