UPSC CSE 2023 Result: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 (UPSC Civil Services Exam Result 2023) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. सिविल सेवा परीक्षा, 2023 का अंतिम परिणाम (UPSC CSE 2023 Final Result) WWW.UPSCONLINE.NIC.IN पर भी उपलब्ध है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितम्बर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग (Written Exam) तथा जनवरी-अप्रैल, 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test) के लिए हुए साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) IAS, भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) IFS, भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) IPS और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप “A” तथा ग्रुप “B” (Central Services, Group “A” and Group “B”) के लिए चयनित उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है.
1016 उम्मीदवारों का नाम फाइनल
इस बार कुल 1016 उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है. इसमें सामान्य वर्ग (General Category) के 347, ईडब्ल्यूएस (EWS) यानी आर्थिक रूप से कमजोर (EWS Category) वर्ग के 115, ओबीसी वर्ग Other Backward Classes (OBC) के 303, एससी Scheduled Castes (SC) 165, एसटी वर्ग Scheduled Tribes (ST) के 86 उम्मीदवार हैं.
कब हुआ था इंटरव्यू?
इस परीक्षा के लिए इस साल इंटरव्यू की प्रक्रिया 9 अप्रैल 2024 को समाप्त हुई थी. IAS के लिए इंटरव्यू 4 जनवरी को शुरू हुए थे और 9 अप्रैल तक चले. UPSC के अनुसार विभिन्न चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2 हजार 800 से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे. इस पूरी प्रक्रिया के बाद सिविल सर्विस के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर उनकी रैंक के अनुसार जारी किए गए हैं.
5 वर्षों में बढ़ी है महिलाओं की सफलता दर
पिछले 5 वर्षों से UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में महिलाओं के चयनित होने के पर्सेंटेज रेट में बढ़ोतरी देखी गई है. वर्ष 2018 और 2019 में महिलाओं के चयनित होने का पर्सेंटेज रेट 24% रहा था, 2020 में दर 29% तक पहुंच गयी. जबकि 2021 में गिरावट देखी गई थी, उस दौरान 3 पॉइंट्स गिरकर ये दर 26% तक पहुंच गयी थी. इसके अलावा 2022 में ये आंकड़ा एक बार फिर 34% पर आ गया था. पिछले साल चयनित हुए कुल 933 उम्मीदवारों में से 320 महिलाएं थीं.
यूपीएससी ने इस वर्ष आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप ए और ग्रुप बी के 1,105 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की थी. यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा बीते साल 28 मई को आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स में कामयाब होने वाले उम्मीदवार अगले राउंड की परीक्षा में शामिल हुए थे. दूसरे राउंड की परीक्षाएं यूपीएससी ने 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की थी.
यूपीएससी ने कहा कि कुल 1,016 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं के लिए उनकी सिफारिश की गई है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर वर्ष तीन चरणों में…. प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.
यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं. रिजल्ट में टॉप रैंक धारकों को ऑल इंडिया और सेंट्रल सिविल सर्विस में नियुक्ति मिलेगी. उम्मीदवारों की फाइनल रैंकिंग मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित की गई है