राजनांदगाँव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे के लिए पूरे संसदीय का धुंआधार दौरा कर रहें भाजपा के युवा नेता,प्रदेश प्रवक्ता व लोकसभा चुनाव के सहसंयोजक नीलू शर्मा ने कल खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के सुदूर वनांचाल साल्हेवारा पहुचकर अनेक ग्रामों में जनसम्पर्क किया भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की तथा मण्डल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक लेकर चुनाव में विजयी होने के रास्तों का खुलासा किया।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा डी गई जानकारी के अनुसार श्री शर्मा में इस दौरान कहा की पूरा देश इस बात को मानता है की मोदी की गारंटी याने गारंटी पूरा होने की गारंटी हैं। भाजपा जो कहती हैं उसे पूरा करती हैं और जो हम नहीं कहते लेकिन जनता के हित में यदि जरूरी है, तो उसे भी पूरा करते हैं। श्री शर्मा ने भाजपा के संकल्प पत्र को विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगाने वाला बताते हुए कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र में गरीब, युवा, मध्यम वर्ग, मछुवारे, वंचित वर्ग, सिनीयर सिटीजन, पिछड़े व कमजोर वर्ग तथा महिलाओं को शामिल किया गया हैं। इनके सर्वांगीण विकास भी चिंता मोदी जी ने की हैं मोदी जी देश के ऐसे विरले प्रधानमंत्री हैं जिनके शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण राष्ट्र का विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित हैं। पार्टी का संकल्प पत्र का डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के उन विचारों को साझा किया हैं जिसे पार्टी का वैचारिक अधिष्ठान कहा जाता हैं।
श्री शर्मा पार्टी के संकल्प पत्र को घर-घर तक पहुचाने का आव्हान कार्यकर्ताओं से करते हुए कहा कि भारत आज पूरे संसार को दिशा दिखा रहा हैं। देश के गरीबों के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो इसके लिए मुफ़्त राशन योजना 80 करोड़ों लोगों को अगले पाँच वर्ष तक जारी रहेगी इस प्रकार पार्टी ने संकल्प लिया हैं कि सत्तर वर्ष की आयु से ऊपर हर बुजुर्ग को चाहे वो किसी भी वर्ग का हो उन्हे पाँच लाख रुपए का मुफ़्त इलाज दिया जाएगा। मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में लाखों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएग। तीन करोड़ से अधिक ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा, देश में मौलिक सुविधाओं के विस्तार के लिए रेल्वे, सड़क, पुल-पुलियों सहित विकास के कार्यों का द्रुतगति से निर्माण कराया जाएगा। श्री शर्मा ने आगे कहा की इन सबके अलावा भारत के संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता सिद्धांतों के रूप मे दर्ज की गई, पार्टी का मानना हैं, कि जब तक भारत में समान नागरिक संहिता को अपनाया नहीं जाता तब तक महिलाओं को समान अधिकार मिल पाना संभव नहीं हैं। अतः पार्टी सर्वश्रेष्ठ परंपराओं से प्रेरित समान नागरिक संहिता बनाने के लिए वचजनबद्ध हैं इससे देश को नई दिशा मिलेगी। जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान श्री शर्मा के साथ प्रमुख रूप से खम्मन ताम्रकार, टी. के. चंदेल, निजाम मंडावी, पारस ठाकरे, ललित सोनी, संतोष ठाकुर, रामलाल जंघेल, ओमलाल साहू, दीपक चौहान, अंकित गढ़ेवाल जानकी चंदेल व तुलसी यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे।