हार्डकॉपी जमा करने 25 जनवरी तक जुटेगी 5 जिलों के विद्यार्थियों की भीड़
राजनांदगांव। यहां सबसे बड़े कॉलेज शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में कभी भी कोरोना ब्लास्ट हो सकता है और इसका जिम्मेदार होगा कॉलेज प्रशासन। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कॉलेज में वार्षिक परीक्षा का ऑनलाईन फार्म करीब 10 हजार विद्यार्थियों ने जमा करा दिया है और अब इसकी हार्ड कापी जमा कराने दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, बालोद और राजनांदगांव के छात्र-छात्राओं की भीड़ जुट रही है जिनमें कई तो फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। उस पर बिना मास्क और नाक के नीचे मास्क लटकाने वाले बहुत लोग दिख जाते हैं जबकि इन दिनों इस शहर -जिले सहित समूचे प्रदेश में कोविड 19 के मामले बड़ी संख्या में आ रहे हैं।
0-प्राचार्य ने दी अपनी सफाई
कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन कॉलेज परिसर में नहीं होने पर कॉलेज प्राचार्य के.एल. टांडेकर ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही शासन के निर्देश अनुसार नियमित कक्षाएं बंद कर दी गइंर् हैं। जो आ रहे हैं वे 10 हजार अनियमित विद्यार्थी हैं जिन्होंने वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाईन फार्म जमा किये थे। अब हार्ड कापी जमा करने आ रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन हो। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी तक हार्डकॉपी जमा किये जा सकेंगे।