Patna Hotel Fire:पटना जंक्शन (Patna Junction) से चंद कदम दूरी पर आग ने जमकर तांडव मचाया। सबसे पहले पाल होटल (pal hotel) में आग लगी। इसके बाद आसपास के दो होटलों को चपेट में ले लिया। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, लेकिन इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पाल होटल से एक शव निकाला गया है। जबकि पास के अमृत होटल से मां-बेटी का शव निकाला गया है।
आगे के कारण स्टेशन और आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। होटल से बचाव कर्मियों ने दस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कई लोग झुलसे हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। बचाव राहत कार्य जारी है। झुलसे लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है। चार महिलाओं की हालत गंभीर है। दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और दमकल की 20 गाड़िया मौके पर मौजूद है।
हादसे के बाद पटना स्टेशन जाने वाले रास्ते को फिलहाल बंद किया गया है। बिल्डिंग 4 मंजिला थी। सभी फ्लोर पर आग फैली हुई थी। बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए हाइड्रा का भी सहारा लिया गया।
बताया जाता है कि आग लगने से होटल में रखे सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुए। इससे आग भड़क गई। आग ने होटल की पास वाली बिल्डिंग को भी जद में ले लिया था।