T20 WC 2024: 1 जून 2024 से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. इसके लिए बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को अपना स्क्वाड जारी कर दिया है. टी20 विश्वकप में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया गया है. इस टीम में युवा और अनुभव का तगड़ा कॉम्बिनेशन दिख रहा है. खास बात ये है कि इस बार 6 ऐसे नए खिलाड़ी हैं, जो पहली दफा विश्व कप खेलते दिखेंगे. इन खिलाड़ियों को उनका शानदार प्रदर्शन और बढ़िया फॉर्म के चलते टीम इंडिया में चुना गया है.
अपने क्रिकेट करियर में टीम इंडिया (team india) के लिए पहला विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों में संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं, इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव जैसे युवा प्लेयर हैं.
- यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे. एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का जायसवाल हिस्सा रहे हैं.
- संजू सैमसन
संजू सैमसन ने साल 2015 में टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू किया था, लेकिन वो हमेशा अंदर-बाहर होते रहे. इस आईपीएल 2024 में संजू ने कमाल का खेल दिखाया और टीम इंडिया में जगह पक्की की. वे पहली बार विश्व कप टीम में सिलेक्ट हुए हैं. संजू ने भारत के लिए 25 T20I मैचों में 374 रन बनाए हैं.
- शिवम दुबे
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जलवा दिखाने वाले शिवम दुबे भी पहली बार विश्व कप खेल रहे हैं. इस सीजन में वो 350 रन बना चुके हैं. मिडिल ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग उनकी खासियत है. इस सिक्स हिटर को बतौर फिनिशर रोल के लिए टीम में जगह मिली है.
- युजवेंद्र चहल
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल की गेंदबाजी कर रहे युजवेंद्र चहल साल 2022 के टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार वो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नजर आएंगे, क्योंकि उनका फॉर्म बढ़िया है.
- मोहम्मद सिराज
आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेल रहे मोहम्मद सिराज ने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, लेकिन वो साल 2021 और 2022 में विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं थे. इस बार सेलेक्टर्स ने उन पर भरोसा दिखाया है. वे पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे.
- कुलदीप यादव
कुलदीप यादव भी पहली दफा टी20 विश्व कप में चुने गए हैं. वो भारत के लिए 35 T20I मैचों में 59 विकेट निकाल चुके हैं. इस स्पिनर के तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे विरोधी बल्लेबाज चारों खाने चित हो जाते हैं.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.