Steel Authority of India Limited के 108 पदों पर भर्ती जारी, जल्द करें अप्लाई

SAIL Recruitment 2024 : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के तहत बोकारो स्टील प्लांट, बोकारो ने 108 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसमें सीनियर कंस्लटेंट, मेडिकल ऑफिसर, ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन ट्रेनी समेत कई पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 07 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बोकारो स्टील प्लांट बोकारो, कुल पद 44

एग्जिक्यूटिव कैडर के अनुसार रिक्तियां (SAIL Recruitment 2024)

सीनियर कंसल्टेंट, पद 01

  • योग्यता एम.सीएच/डी.एम/डीएनबी की हो.
  • आयुसीमा अधिकतम आयु 44 वर्ष हो.
  • वेतनमान 90000 से 2,40,000 रुपये.

कंसल्टेंट/सीनियर मेडिकल ऑफिसर, पद 03

  • योग्यता एमडी/एमएस और डीएनबी में पीजी डिग्री हो.
  • आयुसीमा अधिकतम आयु 41 वर्ष हो.
  • वेतनमान 70000 से 2,20,000 रुपये.

मेडिकल ऑफिसर, पद 09

  • योग्यता एमबीबीएस हो. आयुसीमा 34 वर्ष निर्धारित.

मेडिकल ऑफिसर (ओएचएस), पद 01

  • योग्यता एमबीबीएस की डिग्री हो. साथ में औद्योगिक स्वास्थ्य/व्यावसायिक स्वास्थ्य में डिप्लोमा हो.
  • आयुसीमा अधिकतम आयु 34 वर्ष हो.

असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी), पद 10

  • योग्यता बीई/बीटेक/इंडस्ट्रियल सेफ्टी में पीजी डिग्री या डिप्लोमा किया हो. आयुसीमा अधिकतम आयु 30 वर्ष.
  • वेतनमान (उपरोक्त तीन पदों के लिए)
  • 50000 रुपये से 1,60,000 रुपये.

नॉन-एग्जिक्यूटिव कैडर के अनुसार रिक्तियां

ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन ट्रेनी (बॉयलर), पद 08

  • योग्यता दसवीं के साथ मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, केमिकल, पावर प्लांट, प्रोडक्शन और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा हो.
  • आयुसीमा अधिकतम आयु 30 वर्ष हो.
  • वेतनमान 26600 से 38920 रुपये.

अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन (बॉयलर), पद 12

  • योग्यता दसवीं के साथ आईटीआई किया हो.
  • आयुसीमा अधिकतम आयु 28 वर्ष हो.
  • वेतनमान 25070 से 35070 रुपये.

झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, कुल पद 64

एग्जिक्यूटिव कैडर के अनुसार रिक्तियां

कंस्लटेंट/ सीनियर मेडिकल ऑफिसर, पद 02

  • आयुसीमा अधिकतम आयु 38 वर्ष हो.
  • वेतनमान 70000 से 2,20,000 रुपये.

मेडिकल ऑफिसर (ओएचएस), पद 01

  • योग्यता एमबीबीएस की डिग्री हो. साथ में औद्योगिक स्वास्थ्य/व्यावसायिक स्वास्थ्य में डिप्लोमा हो.
  • आयुसीमा अधिकतम आयु 34 वर्ष हो.
  • वेतनमान 50000 रुपये से 1,60,000 रुपये.

नॉन-एग्जिक्यूटिव कैडर के अनुसार रिक्तियां

ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन ट्रेनी (माइनिंग), पद 05

  • माइनिंग फॉरमैन, पद 03
  • योग्यता (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) दसवीं के साथ माइनिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा हो.

सर्वेयर, पद 01

  • योग्यता दसवीं के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा हो.
  • वेतन (उपरोक्त पदों के लिए) 26600 से 38920 रुपये.

माइनिंग मेट, पद 03

  • योग्यता दसवीं के साथ माइनिंग मेट में सर्टिफिकेट प्राप्त हो.
  • ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल), पद 15
  • योग्यता दसवीं के साथ इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा हो.
  • अटेंडेंट कम टेक्निशियन ट्रेनी, पद 34
  • योग्यता दसवीं के साथ आईटीआई हो.
  • आयुसीमा (उपरोक्त पदों के लिए) 28 वर्ष निर्धारित.
  • चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा/स्किल/ट्रेड टेस्ट/साक्षात्कार/शारीरिक मापदंड के आधार पर.

आवेदन शुल्क

● एग्जिक्यूटिव कैडर पद के लिए 700 रुपये. एसटी/एससी वर्ग एवं दिव्यांग के लिए 200 रुपये.

● नॉन-एग्जिक्यूटिव कैडर के लिए 300 से 500 रुपये. एसटी/एससी वर्ग एवं दिव्यांग के लिए 100 से 150 रुपये. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया

● वेबसाइट (https//sail.co.in) पर जाएं. होमपेज पर करियर पर जाने पर (https//sailcareers. com) वेबसाइट खुलेगी. जॉब्स सेक्शन में Bokaro Steel Plant ADVERTISEMENT FOR RECRUITMENT … से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें.

● होमपेज पर सबसे ऊपर दाई ओर दिए गए लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करें. नए पेज पर रजिस्टर हियर पर क्लिक करें. सिलेक्ट प्लांट के बॉक्स को भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें. लॉगइन आईडी क्रिएट करें और कैप्चा भरकर सब्मिट करें. इससे रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा. मांगी गई अन्य सभी जानकारियां दर्ज करें. सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करें.

● पिछले पेज पर वापस आएं. रजिस्टर्ड यूजर पर क्लिक करें. लॉगइन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भरकर सब्मिट पर क्लिक कर दें. इससे आवेदन पत्र खुल जाएगा. आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी के साथ जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो सहित अन्य अनिवार्य दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल अपलोड करें. इसके बाद निर्देश के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में आवेदन पत्र सब्मिट कर दें. भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

error: Content is protected !!