एयरटेल सहित 6 कंपनियों को तगड़ा झटका, एक झटके में गिरी वैल्यू, जानिए ताजा अपडेट ?

Airtel Value Decreased: बाजार मूल्यांकन के मुताबिक, पिछले कारोबारी हफ्ते में देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू में सामूहिक रूप से 68,417.14 करोड़ रुपये की कमी आई है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान भारती एयरटेल को हुआ है. इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 27,635.65 करोड़ रुपये घट गया है. अब एयरटेल की वैल्यू घटकर 7.24 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

इसके अलावा देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी 23,341.56 करोड़ रुपये गिरकर 19.41 लाख करोड़ रुपये हो गया है. एक हफ्ते पहले यह 19.64 लाख करोड़ रुपये था. वहीं, इस सूची में शामिल चार कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण भी 67,908.44 करोड़ रुपये बढ़ गया है.

एक हफ्ते में एसबीआई का मार्केट कैप ₹26,907 करोड़ बढ़ गया

पिछले सप्ताह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बाजार का टॉप गेनर रहा. इसका मार्केट कैप 26,907.71 करोड़ रुपये बढ़कर 7.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक दूसरे स्थान पर है. इसका बाजार मूल्य 24,651.55 करोड़ रुपये बढ़ गया है. अब कंपनी का मार्केट कैप 8.02 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

3 मई को निफ्टी ने 22,794 का ऑल टाइम हाई बनाया

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी 3 मई को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 22,794 का ऑलटाइम हाई बनाया. हालांकि, इसके बाद यह नीचे आया और 172 अंकों की गिरावट के साथ 22,475 के स्तर पर बंद हुआ.

error: Content is protected !!