कांग्रेस के लिए सिर्फ घोषणा पत्र में महालक्ष्मी है महिलाएं : ओपी चौधरी

रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राधिका खेड़ा प्रकरण पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस की फितरत है। एक्स पर चौधरी ने लिखा कि बहन राधिका खेड़ा के साथ हुए दुर्व्यवहार से साबित हो गया है कि महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस की फितरत है।

उन्हें कमरे में बंद करना, गाली-गलौच करना और शराब की पेशकश करना छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने वाली घटना है। कांग्रेस पार्टी के लिए महिलाएं सिर्फ घोषणा पत्र में महालक्ष्मी है, बाकी समय वो इस्तेमाल की वस्तु है। हद तो यह है कि राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल सहित प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व से शिकायत की, तो उन्हें डराकर चुप करा दिया गया। उन्होंने आगे लिखा कि इसके पहले प्रियंका गांधी वाड्रा की सहयोगी अर्चना गौतम और कांग्रेस नेत्री नगमा के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आई थी। कांग्रेस और उनके पदाधिकारियों के कारण छत्तीसगढ़ महतारी का सिर शर्म से झुक गया।

error: Content is protected !!