नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इसी बीच बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश में संख्यालघुओं को वोट देने नहीं दिया जा रहा लेकिन चुनाव आयोग कुछ नहीं करेगा क्योंकि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट अब बीजेपी कोड ऑफ कंडक्ट बन गया है. बंगाली की सीएम ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि पांच लोगों को वोट देने नहीं दोगे तो उसके बदले 5 लाख लोग तुम्हारे ख़िलाफ वोट देंगे.
ममता बनर्जी ने एक दिन पहले बीरभूम संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार शताब्दी रॉय के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उसके पास राष्ट्रीय स्तर के दो शीर्ष नेता हैं, जो ‘पूरे देश को लूट रहे हैं, लेकिन अपने पापों को छुपाने के लिए बंगाल को बदनाम कर रहे हैं.’ बीरभूम जिले के साईंथिया में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “ भाजपा झूठ फैलाकर चुनाव जीतने का खाका तैयार कर रही है. क्या आप दंगों की साजिश रचने वाले प्रधानमंत्री को वोट करेंगे?”
संदेशखालि पर झूठे आरोप…
भाजपा पर संदेशखालि को लेकर झूठा विमर्श गढ़ने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा, “आपने (भाजपा ने) बंगाल की करोड़ों माताओं-बहनों का अपमान किया है. आपने उन्हें आरोप लगाने के लिए पैसे दिए. आपको ऐसे कृत्य पर शर्म आनी चाहिए. भाजपा नहीं जानती कि एक महिला के लिए पैसा महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि स्वाभिमान अहम है.” बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार प्रिंट और डिजिटल मीडिया में विज्ञापन देने पर करोड़ रुपये खर्च कर रही है, लेकिन बंगाल के गरीब लोगों का पैसा उसने रोक लिया है.
बंगाल पर 1.74 करोड़ का बकाया…
मुख्यमंत्री ने कहा, “ बंगाल का केंद्र पर 1.74 लाख करोड़ रुपये बकाया है जो उसने नहीं चुकाया है, लेकिन मोदी गरीबों को मुफ्त राशन देने की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन वह हमें एक पैसा भी नहीं दे रहे हैं. टीएमसी ने गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए 32,000 करोड़ रुपये खर्च किए लेकिन मोदी केवल श्रेय लेने में विश्वास करते हैं.” बनर्जी ने दावा किया कि अन्य राज्यों से ताल्लुक रखने वाले पश्चिम बंगाल के आईपीएस अधिकारियों पर उन राज्यों की भाजपा सरकारें पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए दबाव डाल रही हैं, लेकिन वे इस तरह की धमकी के आगे नहीं झुकेंगे.