भारतीय सिनेमा में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) एक बड़ा नाम हैं. दंबग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के अच्छे रिश्ता है. हाल ही में मिथुन ने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर कुछ दिलचस्प बात बताई है.
बता दें कि कई रियलिटी शोज में दोनों कलाकारों के मधुर रिश्ते की झलक देखने को मिलती है. दोनों अक्सर एक दूसरे का मजाक उड़ाते रहते हैं. हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने सलमान को मसखरा बताया और कहा कि सलमान मुझे आधी रात में जगाते थे, एक रियलिटी शो में शामिल होने गए मिथुन से शो के होस्ट आदित्य नारायण ने दिलचस्प सवाल पूछ लिया है.
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से पूछा कि जैकी श्रॉफ, सलमान खान (Salman Khan), संजय दत्त और अक्षय कुमार में से किसने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया है? इस बारे में जवाब देते हुए उन्होंने कहा, सलमान खान. वो बहुत शरारती है और मुझसे बहुत प्यार करता है. जब हम दोनों साथ होते हैं तो एक मिनट की भी खामोशी नहीं होती. जब मैं सो रहा होता हूं तो सलमान खान मुझे जगा देते हैं.
इसके बाद आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने पूछा कि जैकी श्रॉफ, सलमान खान (Salman Khan), संजय दत्त और अक्षय कुमार में से उन्हें कौन सबसे आकर्षक लगता है, इस पर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने कहा, सभी आकर्षक हैं. लेकिन, सलमान कभी शादी नहीं करेंगे, लेकिन वह सबको डोज देते रहते हैं. बता दें कि सलमान फिलहाल अपनी अगली फिल्म सिकंदर को लेकर बिजी हैं और ये फिल्म अगले साल ईद के दौरान रिलीज होगी.

