कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चारपारा में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. यहां स्थित तालाब में कुछ लड़को को नाग दिखा है. जिसके बाद से गांव में हर तरफ ये खबर तेजी से फैल गई. लोग यहां नाग देवता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
बता दें कि बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चारपारा के एक तालाब में गांव के कुछ लड़कों को नाग का दिखा है. ये नाग पूरे तालाब में घूमता रहता है और अपने मूड के हिसाब से लोगों के द्वारा लाया दूध पीता है.
बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम के अमरसिंह ने जब नाग को गले में उठाकर यहां से ले जाने की कोशिश किया, तो नाग ने उसे काट लिया. जिसके बाद अमरसिंह की मौत हो गई. लेकिन वहीं जब दूसरे ग्रामीण नाग को छू रहे हैं तो वो उनका कुछ नहीं कर रहा है. यहां लगभग 15 दिनों से ये सिलसिला जारी है.
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://dainikpahuna.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-13-at-12.28.27-PM-1.mp4?_=1
