Royal Enfield Guerrilla 450 : रॉयल एनफील्ड भारतीय मार्केट के लिए एक नई बाइक पर काम कर रहा है. इस बाइक को लॉन्च से पहले परीक्षण के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, जहां से इसके डिजाइन और कुछ फीचर्स की डिटेल मिलती है. इस बाइक को जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में भारत में पेश किए जाने की उम्मीद है. नई बाइक Himalayan 450-बेस्ड होगी.
गुरिल्ला 450 का डिजाइन (Royal Enfield Guerrilla 450)
रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 बाइक को एडवेंचर बाइक का लुक दिया है, जबकि गुरिल्ला 450 बाइक रोडस्टार बाइक्स के लुक में पेश की जाएगी. जहां हिमालयन में फ्रंट साइड में विंडशील्ड दी है. इसके उलट रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक में आपको ये नहीं मिलेगी. साथ ही रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक डायरेक्ट हॉर्ले डेविडसन X440 और हीरो मेवरिक 440 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी.
गुरिल्ला 450 में नहीं मिलेगी ये एसेसरीज (Royal Enfield Guerrilla 450)
हिमालयन 450 में एडवेंचर ट्रिप के लिए रियर साइड में माउंट और सैडल बैग, साइड पैनियर्स, टॉप बॉक्स और जेरी कैन रखने के लिए ऑप्शन दिया गया है. जबकि रॉयल एनफील्ड की नई गुरिल्ला 450 बाइक में आपको ये सबकुछ नहीं मिलेगा. लेकिन जरूरत के मुताबिक आप ये सारी एसेसरीज अलग से खरीद सकते हैं.
इंजन (Royal Enfield Guerrilla 450)
आने वाली रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के बारे में कहा जा रहा है कि ये बिल्कुल नई नहीं होगी. बल्कि माना जा रहा है कि इसकी इंजन और बॉडी (चेसिस) वही होगी जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन में इस्तेमाल की गई है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन में एक सिलेंडर वाला शेरपा 450cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है. हिमालयन वाली इस इंजन की ताकत 39.5bhp है और यह 5500 राउंड पर मिनट में 40Nm का टॉर्क देता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि गुरिल्ला 450 में भी इसी इंजन का इस्तेमाल होगा.
कब होगी लॉन्च?
रॉयल एनफील्ड भारत में अपने आगामी नियो-रेट्रो नेकेड रोडस्टर का परीक्षण कर रहा है, इस बाइक का डिजाइन हंटर 350 से मिलता-जुलता सा प्रतीत होता है. हंटर की तुलना में आगामी बाइक को कई नए फीचर्स के साथ लाया जाएगा. इसमें हिमालयन के नवीनतम संस्करण के कई फीचर्स को शामिल किए जाने की खबर है. Guerrilla 450 नेमप्लेट के लिए एक ट्रेडमार्क दायर किया जा चुका है. रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के अगले महीने के अंत या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है.
इनसे होगा मुकाबला
आगामी बाइक का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद हुस्क्वर्ना स्वार्टपिलेन 401 और केटीएम 390 ड्यूक जैसी बाइक्स से होगा. रेट्रो डिजाइन के साथ गुरिल्ला 450 इस बेहद प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश करेगा. इस बाइक की कीमत 2.50 लाख एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है.