Kangana Ranaut Filed Nomination: फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने आज (मंगलवार) मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha seat) से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और कंगना की मां आशा रनौत (Asha Ranaut) भी मौजूद रहीं। इस दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने कहा, मुझे उम्मीद है कि मेरी लिए ये फर्स्ट और लास्ट न हो। मुझे भी छोटी काशी से कई बार नामांकन करने का मौका मिले। उन्होंने कहा, जीत का परचम 4 जून को लहराएंगे।

बता दें कि मंडी से कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया है. 2019 में बीजेपी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। मंडी सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।
वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले कंगना ने कहा, मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज पीएम मोदी बड़ी काशी से और मैं छोटी काशी से नामांकन दाखिल करने जा रही हूं।
नामांकन से पहले कंगना रनौत ने मंडी में रोड शो भी किया। इस दौरान उनके प्रचार वाहन पर जयराम ठाकुर समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे। कंगना के नामांकन के दौरान उनकी मां आशा रनौत भी मौजूद रहीं।

कंगना ने कहा, भारतवर्ष के लिए सौभाग्य की है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने मंडी की बेटी को ये मौका देकर पूरे हिमाचल का गौरव बढ़ाया है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी लिए ये फर्स्ट और लास्ट न हो। मुझे भी छोटी काशी से कई बार नामांकन करने का मौका मिले. उन्होंने कहा, जीत का परचम 4 जून को लहराएंगे।

