Lok Sabha Election 2024. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके नामांकन में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल होने वाले हैं। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी शामिल थे। हालांकि, अब वह नॉमिनेशन के वक्त पीएम मोदी के साथ मौजूद नहीं होंगे।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई है। इसकी वजह से आज उनके पूरे दिन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। ना ही वे किसी जनसभा में जाएंगे और ना ही चुनाव प्रचार करेंगे। हालांकि, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर आने के बाद अंतिम दर्शन करने जाएंगे और श्रद्धांजलि भी देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के नॉमिनेशन में कई राज्यों के सीएम शामिल होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अनुसार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी शिरकत करेंगे।
इनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भी नाम था लेकिन वह तबीयत खराब होने की वजह से वाराणसी नहीं जा पाएंगे। इनके अलावा बीजेपी के एनडीए सहयोगी लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।