टेक डेस्क. WhatsApp पर प्राइवेसी को लेकर लगातार बड़े कदम उठाए जा रहे है, और अब कंपनी ने एक और जरूरी फीचर की तैयारी कर रही है. जानकारी मिली थी कि कंपनी स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने वाले फीचर पर फरवरी से काम कर रही है, और अब इसे iOS के लिए पेश करने की तैयारी की जा रही है.
WABetaInfo से मिली जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप के iOS यूज़र्स के लिए भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने का फीचर आने वाला है. Android के WhatsApp Beta वर्जन में अभी यूजर्स किसी दूसरे के प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉ्टस नहीं ले सकते हैं. हालांकि अभी यह फीचर iOS प्लेटफॉर्म पर भी नहीं आया है, जल्द ही इसका टेस्टिंग शुरू होगी.
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप स्क्रीन कैप्चर ब्लॉक्ड का मेसेज देख सकते हैं. फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर किसी के भी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे. माना जा रहा है कि यह फीचर फोन में दिए गए स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑप्शन के लिए भी होगा. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फीचर यूजर्स के प्रोफाइल फोटो के गलत इस्तेमाल पर भी रोक लगाने में मदद करेगा.
देखने को मिल सकती है एक खामी
इस फीचर में एक खामी जो देखने को मिल सकती है, वह यह है कि किसी दूसरे डिवाइस के कैमरा से प्रोफाइल फोटो को कैप्चर किया जा सकेगा. ऐसे में इस फीचर को लाने का मकसद पूरा होगा या नहीं इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. बताते चलें कि यह फीचर अभी डिवेलपिंग और बीटा टेस्टिंग फेज में है. बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट करेगी.