राजनांदगांव। थाना क्षेत्रातर्गत आदतन बदमाशों एवं झगड़ेलू किस्म के व्यक्तियों एवं चाकूबाजों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव संतोष सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपुत के नेतृत्व में थाना लालबाग क्षेत्रातर्गत अलग-अलग ग्रामों से पुलिस ने अभियान चलाकर सुनील मरकाम उर्फ टिरू पिता भारत सरकाम उम्र 26 वर्ष, शेख आलम पिता मरहूम शेख अनवर उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी अदल आवास पेण्ड्री, फेमन दास उर्फ जितेन्द्र को पिता दुलारूराम बधे उम्र 22 वर्ष, एकनाथ बधे पिता लगनदास बंधे उम्र 37 वर्ष, दादूराम टंडन पिता भैयाराम टडन उम्र 55 वर्ष तीनो निवासी साकिनकछार थाना लालबाग द्वारा मौके पर आने जाने वाले राहगिरो एवं ग्रामीणों को यह कहकर कि पुलिस वाले बार-बार हमे ही पूछते है कौन पुलिस को हमारे बारे में सूचना देता हैं बोलकर गाली गलौज कर मारपीट एवं झगड़ा, लड़ाई करने पर अमादा हो गये थे मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी थी मौके पर उपस्थित लोगो द्वारा अनावेदक गणो को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु अनावेदकगण ना समझते हुए और अधिक उत्तेजित आकोशित होकर मरने मारने पर अमादा हो गये थे मौके पर संज्ञेय अपराध घटित करने की प्रबल संभावना पर मौके पर संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने हेतु गिरफ्तारी के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं होने से अनावेदकगणो को धारा 151 जाफौ0 के तहत गिरफ्तार किया जाकर थाना में परेड कराया गया। अनावेदकगणों के विरुद्ध ट्रांसफर कर धारा 107.116(3) जाफी० का इस्तगासा तैयार किया जाकर अधिक से अधिक राशि के प्रतिभूति से प्रतिबंधित करने हेतु इस्तगासा माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय राजनांदगांव के न्यायालय पेश किया गया है तथा थाना क्षेत्रांतर्गत आदतन बदमाशों को समझाईस देते हुए हिदायत दिया गया की अपने अपने अपराधिक गतिविधियों को पूर्ण रूप से बंद रखे अपराधिक गतिविधिया परिलक्षित होने पर विधि अनुसार विधिवत् कार्यवाही की जायेगी।