इंदौर। रानी पैलेस कॉलोनी में 23 वर्षीय अमरीन को उसके पति मोहम्मद रियाज ने तीन तलाक दे दिया। चंदन नगर पुलिस ने पति सहित सास-ससुर के विरुद्ध मारपीट, दहेज प्रताड़ना और मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकार का संरक्षण अधिनियम (तीन तलाक) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस के मुताबिक शुरुआत में सास सईदा परवीन और ससुर इस्माइल बेटी होने पर परेशान करने लगे थे। उन्होंने पांच लाख रुपये की मांग की थी। अमरीन की वर्ष 2019 में ही शादी हुई है। दहेज को लेकर परेशान करने पर पिता ने दो लाख रुपये की व्यवस्था की। सास बोलती थी कि पूरे पांच लाख रुपये चाहिए।
घर से निकाला
महिला ने बताया कि पति मोहम्मद रियाज के दूसरी महिलाओं से संबंध है। वह रात भर उनसे चैटिंग करता है। 9 मई को मैंने एप के जरिए बात करते हुए पकड़ लिया। उसने मारपीट की और घर से निकालने की धमकी दी। वहीं 11 मई को पति मायके छोड़ कर आ गया। 20 मई को ससुराल आई तो रियाज ने रोका। रियाज ने सबके सामने ही तीन बार तलाक कहा और घर से निकाल दिया। उस वक्त भी सास ने चांटा मारा। सोमवार को अमरीन माता-पिता के साथ थाने पहुंची और तीनों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवा दी।
