राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ केके पटेल के द्वारा अवैध शराब बिक्री तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे मुहिम के तहत मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक केशरीचंद साहू थाना बागनदी के नेतृत्व में अवैध शराब की कार्यवाही की मुहिम में आज दिनांक 22.07.2022 को मुखबीर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम घोरतलाव (ब) नेशनल हाईवे किनारे अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखा है, कि सूचना पर बागनदी स्टाफ व गवाहों के ग्राम घोरतलाव व हाईवे किनारे रेड कार्यवाही की। आरोपी के कब्जे में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब हाथ भट्टी का कीमती 2250 रूपये, बिक्री रकम 200/-रू० जुमला 2450 को समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी मुकेश कोर्राम पिता वातुराम कोर्राम उम्र 35 साल साकिन घोरतलाव थाना बागनदी के विरूद्ध अप0क्र0 09/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, उक्त कार्यवाही में सउनि० अनिल झा, प्र0आर0 प्रदीप लकड़ा, आर0 164, 1547, 91, 167 का सराहनीय योगदान रहा।