बारासात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बारासात में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं मां काली को नमन करता हूं। उनके आशीर्वाद से हमने मिलकर चक्रवात (रेमल) का सामना किया। भारत सरकार ने लगातार चक्रवात की निगरानी की, मैं भी लगातार संपर्क में था। एनडीआरएफ और अन्य टीमों ने अच्छा काम किया। केंद्र सरकार राज्य सरकार को हरसंभव मदद कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज भारत विकसित बनने की राह पर है। इस विकास का सबसे मजबूत स्तंभ पूर्वी भारत है। पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार ने पूर्वी भारत में जितना खर्च किया, उतना 60-70 साल में कभी नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि बंगाल को पहले कांग्रेस ने लूटा और फिर लेफ्ट ने लूटा है। अब टीएमसी इसे दोनों हाथों से लूट रही है। कांग्रेस, सीपीएम और टीएमसी तीनों पश्चिम बंगाल के आरोपी हैं। लोग यह भी जानते हैं कि सीपीएम को दिया गया हर वोट टीएमसी के खाते में जाता है। टीएमसी और लेफ्ट एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
जिसका खाया है उसको लौटाना पड़ेगा
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public rally in Barasat, West Bengal.
He says, "10 years back when you gave me the opportunity, I gave a guarantee to the country – na khaoonga, na khaane doonga…Now, Modi is giving one more guarantee to the country,… pic.twitter.com/8RBTxpK8gE
— ANI (@ANI) May 28, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले जब आपने मुझे मौका दिया था, तो मैंने देश को एक गारंटी दी थी। मैंने कहा था कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा। अब, मोदी देश को एक और गारंटी दे रहे हैं, खासकर पश्चिम बंगाल को। मोदी की गारंटी है कि जिसने खाया है, उससे लेकर रहूंगा। जिसका खाया है उसको मैं लौटा कर रहूंगा।