निगम अमले के साथ होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल के कब्जे को हटाने पहुंचे जोन कमिश्नर संतोष पांडे ने बताया कि होटल के पीछे विधायक कॉलोनी का नाला है. होटल प्रबंधन ने पक्के नाले को बंद कर उसके बगल की कच्ची मिट्टी में नाला खोदकर कर डायवर्ट कर दिया गया था. अतिक्रमण वाली जगह को पाटकर उसके ऊपर करीब 4500 वर्ग फीट जगह पर स्ट्रक्चर भी बनाकर दिया गया था. जल निकासी बाधित होने की वजा से न केवल नाला चोक हो रहा था बल्कि आसपास दल-दल बन गया है कब्जे को हटाने के लिए पहले कई बार नोटिस जारी किया गया है, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी होटल ने कब्ज़ा नहीं हटाया. इसलिए अब बुलडोजर चलकर अवैध तरीके से किए गए कब्जे को ध्वस्त किया जा रहा है.
विधानसभा में भी गूंज चुका है होटल के कब्जे का मामला
बता दें कि विधायक कालोनी में पानी भरने का मामला कई बार विधानसभा में भी गूंज चुका है. विधायक समय-समय पर इस मुद्दे को कई प्लेटफॉर्मों पर उठाते रहे हैं कि बारिश में कालोनी में रहना मुश्किल हो जाता है, लेकिन सरकारी मशीनरी में कभी इस पर सुनवाई नहीं हुई. चूंकि होटल छत्तीसगढ़ के नामी होटलों में शुमार है इसलिए पहले के विधायक भी कार्वाऱई करने में हिचकीचाते थे, लेकिन नई सरकार बदलने के बाद अवैध कब्जों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.