फ्लाई ओव्हर के नीचे पोस्ट आफिस चौक से भगत सिंह चौक तक अतिक्रमण हटाया गया

राजनांदगांव। जी.ई.रोड फ्लाई ओव्हर के नीचे साफ सुथरा कर व्यवस्थित रखने एवं सु-व्यवस्थित पार्किंग के लिये नगर निगम तथा यातायात की टीम सुनियोजित अभियान चला रही है, अभियान के तहत गत सोमवार को फ्लाई ओव्हर के नीचे गुरूद्वारा चौक से महावीर चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी और आज पोस्ट आफिस चौक से भगत सिंह चौक तक 26 ठेला व गुमटी हटाया गया तथा खडे वाहन हटाने वाहन मालिकों को समझाईस दी गयी।

उल्लेखनीय है कि जी.ई.रोड फ्लाई ओव्हर के नीचे पूर्व वर्षो में नगर निगम द्वारा साफ सुथरा कर सौदर्यीकरण किया गया था तथा शहर आने वाले लोगों व शहर के अंदर मार्केटिंग हेतु आने जाने वाले लोगों के लिये सुगम पार्किंग करने प्रक्रिया की गयी थी, किन्तु बेतरतीब खडे वाहनो तथा अव्यवस्थित रखे  ठेला खोमचा के कारण फ्लाई ओव्हर के नीचे साफ सफाई नहीं हो पाई और वहा गंदगी व्याप्त हो गयी। शहर के जी.ई.रोड में फ्लाई ओव्हर निर्मित होने के कारण अन्य शहरों व प्रदेश से लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन गंदगी होने व बेतरतीब वाहन ठेला रखे रहने से गंदगी के कारण शहर के प्रति अच्छी धारणा नहीं बन रही थी, साथ ही शहर में यातायात का बदाव भी बढ़ रहा है, उक्त बातों को ध्यान में रखते हुये जिलाधीश श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने निगम में गठित अतिक्रमण तोडू दस्ता को यातायात विभाग के साथ मिलकर फ्लाई ओव्हर के नीचे अतिक्रमण मुक्त करने अभियान चलाने कहा गया।
जिलाधीश एवं आयुक्त के निर्देश पर निगम एवं यातायात का अमला फ्लाई ओव्हर के नीचे अतिक्रमण मुक्त करने अभियान शुरू किया और सोमवार को गुरूद्वारा चौक से महावीर चौक तक ठेला खोमचा हटाया गया और कुछ वाहन हटाकर वाहन मालिकों को अपने वाहन हटाने समझाईस दी गयी। इसी कडी में आज निगम व यातायात की टीम पोस्ट आफिस चौक से भगत सिंह चौक तक अभियन चलाकर 26 ठेला व गुमटी हटाये, जिनमें से 21 ठेला स्वयं के द्वारा हटाया गया 5 ठेला जप्ती की गयी। साथ ही वाहन हटाये गये तथा वाहन मालिकों से अपने वाहन हटाने समझाई दी गयी। इसके अलावा भगत सिंह चौक में पोल गढ़ाया गया।

आज की कार्यवाही के संबंध में निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि शहर के यातायात के दबाव को कम करने पार्किंग का निर्माण करने तथा साफ सुथरा व व्यवस्थित रखने फ्लाई ओव्हर के नीचे अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। निगम एवं यातायात की टीम द्वारा सुनियोजित अभियान चलाकर गुरूद्वारा चौक से महावीर चौक तक तथा पोस्ट आफिस चौक से भगत सिंह चौक तक ठेला खोमचा हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया, शेष क्षेत्रों से भी अतिक्रमण हटाया जावेगा, ताकि फ्लाई ओव्हर के नीचे साफ सुथरा व व्यवस्थित हो सके। उन्होंने लोगो से स्वयं अपने वाहन व ठेला खोमचा हटाकर फ्लाई ओव्हर को व्यवस्थित करने में सहयोग करने की अपील की है।

error: Content is protected !!