राजनांदगांव। आज व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा विभिन्न पदों के लिये आयोजित परीक्षा यहां कई हजार परीक्षार्थियों ने दिलाई। बता दें कि दूसरी पाली की परीक्षा अभी चल ही रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं पर्यवेक्षक के 200 पदों के लिये आवेदन मंगाये गये थे। पहली पाली के लिये प्रदेश भर में 839 और दूसरी पाली के लिये राज्य में 102 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।
जिले में इस परीक्षा को लेकर दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य केएल टांडेकर को समन्वय बनाने की महती जिम्मेदारी मिली है। श्री टांडेकर ने बताया कि आज व्यापम रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा ख्ुली एवं परिसीमित परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें कोरोना प्रोटोकाल का भी ध्यान रखा गया। उन्होंने बताया कि जेएमजे स्कूल में कोविड 19 पाजिटिव आये परीक्षार्थी ने मेडिकल कॉलेज हास्पीटल पेंड्री के कोविड वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में परीक्षा दिलाई। बताया गया कि जिले में प्रथम पाली में सुबह 9.00 से 12.15 बजे तक 31 केंद्रों में आयोजित हुई। परीक्षा में 10514 में से 9864 परीक्षार्थी बैठे थे, जबकि 650 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जहां दोपहर 2.00 बजे से परीक्षा शुरू हुई है और 5.15 बजे तक चलेगी।